रांची: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है. इसका एलान होते ही खिलाड़ी धीरे-धीरे प्रैक्टिस पर लौट रहे हैं.
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं. वो पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
धोनी ने रांची में नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है. वे फिलहाल रांची में बॉलिंग मशीन के सामने अभ्यास कर रहे हैं.
आईपीएल 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था. सीएसके में धोनी के साथी खिलाड़ी रैना ने बताया था कि माही ने आईपीएल से मार्च में भी चेन्नई में जमकर प्रैक्टिस की थी और इस आईपीएल में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो रांची में जेएससीए इंडोर स्टेडियम में धोनी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग के चलते रांची में ज्यादा गेंदबाज मौजूद नहीं हैं, ऐसे में धोनी बॉलिंग मशीन के सामने बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं.
जेएससीए के एक अधिकारी ने एक अखबार को बताया, 'वो (धोनी) पिछले सप्ताह जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स आए थे. उन्होंने इंडोर फैसिलिटी में गेंदबाजी मशीन से प्रैक्टिस की थी. वीकेंड पर उन्होंने दो दिन बैटिंग प्रैक्टिस की, लेकिन उसके बाद से नहीं आए. सही बताऊं तो मुझे उनके प्लान के बारे में नहीं पता कि वो ट्रेनिंग पर लौटेंगे या नहीं. हमें इतना पता है कि वो प्रैक्टिस के लिए यहां आए थे.'
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 अगस्त को जमा हो सकती है इसके बाद वह यूएई के लिए रवाना होगाी. धोनी के पास रांची में प्रैक्टिस करने के लिए अभी फिलहाल दो सप्ताह का समय है. धोनी इससे पहले मार्च में चेन्नई में लगे सीएसक के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे थे.