बैंगलुरू: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया.
![महेंद्र सिंह धोनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3073128_ms-dhoni-2.jpg)
चेन्नई को हालांकि बैंगलोर के खिलाफ एक रोमांचक मैच में हार झेलनी पड़ी. 162 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई.
धोनी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. वह आईपीएल में अबतक 203 छक्के लगा चुके हैं. 12वें संस्करण में 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 17 छक्के लगाए हैं.
ये पढे़ं: RCB vs CSK : हाईवोल्टेज मुकाबले में विराट ने लहराया जीत का परचम, 1 रन से हारी चेन्नई
रोहित शर्मा और सुरेश रैना इस सूची में दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 190-190 छक्के जड़े हैं.
पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (323) के नाम है.