ETV Bharat / sports

' न्यूट्रल अंपायर अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ ' - एशेज सीरीज

एमसीसी का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प ही सर्वश्रेष्ठ है. पहले ऐशज में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आई थी.

umpire
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:48 PM IST

लंदन : मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प अभी भी सर्वश्रेष्ठ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आ गई थी.
क्रिकेट जगत में इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी. विल्सन ने अपने सिर्फ 13वें टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. उनके द्वारा दिए गए आठ फैसले रिव्यू में पलटे गए थे.

जोएल विल्सन और अलीम दार
जोएल विल्सन और अलीम दार
मीडिया ने एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफनसन के हवाले से लिखा है, "पिछले मैच के बाद निश्चित तौर ये चीज सभी की नजरों पर रहीं. रिकी पोटिंग ने एक बार फिर नॉन न्यूट्रल अंपायरों की वकालत की थी. इस बात पर आईसीसी की क्रिकेट समिति में भी चर्चा हुई. लेकिन अभी भी तटस्था की भावना काम करेगी."
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर हमें लगता है कि न्यूट्रल अंपायर रखना काम करेगा. लेकिन डीआरएस और तकनीक के रहते भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है.'उन्होंने ये भी कहा, 'वनडे में हम एक न्यूट्रल और एक मेजबान देश का अंपायर रखते हैं. टी-20 में भी हम यही करते हैं. हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की चीजें टेस्ट में भी हों.'

लंदन : मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प अभी भी सर्वश्रेष्ठ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आ गई थी.
क्रिकेट जगत में इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी. विल्सन ने अपने सिर्फ 13वें टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. उनके द्वारा दिए गए आठ फैसले रिव्यू में पलटे गए थे.

जोएल विल्सन और अलीम दार
जोएल विल्सन और अलीम दार
मीडिया ने एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफनसन के हवाले से लिखा है, "पिछले मैच के बाद निश्चित तौर ये चीज सभी की नजरों पर रहीं. रिकी पोटिंग ने एक बार फिर नॉन न्यूट्रल अंपायरों की वकालत की थी. इस बात पर आईसीसी की क्रिकेट समिति में भी चर्चा हुई. लेकिन अभी भी तटस्था की भावना काम करेगी."
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर हमें लगता है कि न्यूट्रल अंपायर रखना काम करेगा. लेकिन डीआरएस और तकनीक के रहते भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है.'उन्होंने ये भी कहा, 'वनडे में हम एक न्यूट्रल और एक मेजबान देश का अंपायर रखते हैं. टी-20 में भी हम यही करते हैं. हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की चीजें टेस्ट में भी हों.'
Intro:Body:



लंदन : मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प अभी भी सर्वश्रेष्ठ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आ गई थी.

क्रिकेट जगत में इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी. विल्सन ने अपने सिर्फ 13वें टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. उनके द्वारा दिए गए आठ फैसले रिव्यू में पलटे गए थे.

मीडिया ने एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफनसन के हवाले से लिखा है, "पिछले मैच के बाद निश्चित तौर ये चीज सभी की नजरों पर रहीं. रिकी पोटिंग ने एक बार फिर नॉन न्यूट्रल अंपायरों की वकालत की थी. इस बात पर आईसीसी की क्रिकेट समिति में भी चर्चा हुई. लेकिन अभी भी तटस्था की भावना काम करेगी."

उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर हमें लगता है कि न्यूट्रल अंपायर रखना काम करेगा. लेकिन डीआरएस और तकनीक के रहते भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है.'

उन्होंने कहा, 'वनडे में हम एक न्यूट्रल और एक मेजबान देश का अंपायर रखते हैं. टी-20 में भी हम यही करते हैं. हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की चीजें टेस्ट में भी हों.'


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.