रांचीः महेंद्र सिंह धोनी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं. वो दो बजे के करीब रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उन्हें एयरपोर्ट प्रशासन और विमान के पदाधिकारियों ने रिसीव किया और वह सीधे डिपार्चर गेट से एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर गए. महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा के बीच उन्हें एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करा दिया गया. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं. वह चार्टर्ड विमान से चेन्नई के लिए रांची एयरपोर्ट से निकल चुके हैं.
इससे पहले आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था. धोनी अब आईपीएल के 13वें सीजन से पहले शुक्रवार को एक सप्ताह के कैम्प के लिए चेन्नई पहुंचेंगे.
कोविड-19 के कारण इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान से लंबे समय से दूर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण से पहले एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेंगे.
एक समाचार एजेंसी को एक सूत्र ने बताया कि धोनी ने रांची के एक अस्पताल में टीम के साथी मोनू कुमार सिंह के साथ शिविर में शामिल होने से पहले अनिवार्य कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए थे. गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ेंगे. ये चेन्नई में 15 अगस्त से लगने वाला है.
बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने के बाद एक बार और टेस्ट किया जाएगा.