हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि उनको T20I फॉर्मेट में पारी की शुरूआत बहुत पसंद है. बटलर ने ये बयान साउथैम्पटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के बाद दिया. साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जोस बटलर ने बेहद ही कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए थे.
बटलर ने केवल 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी मैच जीताऊ पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के भी लगाए. जोस बटलर की इस शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 158 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर अपने नाम किया. इंग्लैंड ने ना सिर्फ यह मैच छह विकेट से जीता बल्कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अंतिम मुकाबला आठ सितंबर को खेला जाएगा.
-
That's how you win a game 💪
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A fantastic performance from the lads to seal the series!#ENGvAUS pic.twitter.com/yyaQAHSdWB
">That's how you win a game 💪
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2020
A fantastic performance from the lads to seal the series!#ENGvAUS pic.twitter.com/yyaQAHSdWBThat's how you win a game 💪
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2020
A fantastic performance from the lads to seal the series!#ENGvAUS pic.twitter.com/yyaQAHSdWB
मैच के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए जोस बटलर ने कहा, "टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने लिए शायद मेरी पसंदीदा जगह है. टी20 में मुझे शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक सफलता मिली है. लेकिन यह स्वाभाविक है कि अगर आप टी20 में शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते हैं, तो यह सभी के लिए सबसे अच्छी जगह है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे शायद आठ या नौ लोग मिल गए हैं, जो शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करने के लिए हाथ मिलाएंगे. मैं वहां बहुत खुश हूं. लेकिन मैं साथ ही टीम की जरूरतों के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी करने से बहुत खुश हूं." टी20 फॉर्मेट में जोस बटलर को अभी तक 11 बार पारी की शुरूआत करते देखा गया है जहां उन्होंने 157.73 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 459 रन बनाए है. वहीं कुल 63 टी20 पारियों में उनके बल्ले से 140.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 1455 रन देखने को मिले हैं. टी20 सीरीज के पहले मैच के दौरान भी बटलर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदो में 44 रन बनाए थे.
बटलर ने आगे कहा, "मैंने अपने करियर में टी20 और वनडे क्रिकेट में मध्य में भी बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं बहुत ही आराम से कहीं भी खेल रहा हूं. यह वास्तव में कोच और कप्तान के लिए तय करना है. हमारे पास गहराई और ताकत मिली है। यह कुछ ऐसा है जो अच्छी टीमों का प्रतीक है." वैसे आप सभी को बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम मैच से बटलर बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि बटलर अपने परिवार से जुड़ने के लिए रविवार शाम को खत्म हुए दूसरे टी-20 मैच के बाद बायो बबल से बाहर चले गए हैं. ईसीबी ने बयान में कहा, "बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं."