ETV Bharat / sports

लिविंगस्टोन ने BBL की टीम पर्थ स्कोचर्स से किया करार

बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पर्थ स्कोचर्स के साथ करार किया है.

IPL
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:52 PM IST

मेलबर्न : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए पर्थ स्कोचर्स के साथ करार किया है. लिविंगस्टोन ने एक बयान में कहा, "बिग बैश के आगामी सीजन के लिए स्कोचर्स के साथ जुड़ने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.

ये एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें मैं हमेशा खेलना चाहता था और अब मैं पर्थ से जुड़ने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता."

टीम पर्थ स्कोचर्स का ट्वीट
टीम पर्थ स्कोचर्स का ट्वीट

इंग्लैंड टेस्ट तक केन विलियमसन की हो सकती है मैदान पर वापसी

लिविंगस्टोन इस सीजन में स्काचर्स के जुड़ने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

पर्थ स्कोचर्स के मुख्य कोच एडम वोग्स ने कहा, "लियाम को इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़कर हम काफी खुश हैं. पिछले 12 महीनों के दौरान उन्होंने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है."

26 वर्षीय लिपिंगस्टोन 2015 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने नांटिवक क्ल्ब के लिए 138 गेंदों में 350 रन की विशाल पारी खेली थी.

मेलबर्न : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए पर्थ स्कोचर्स के साथ करार किया है. लिविंगस्टोन ने एक बयान में कहा, "बिग बैश के आगामी सीजन के लिए स्कोचर्स के साथ जुड़ने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.

ये एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें मैं हमेशा खेलना चाहता था और अब मैं पर्थ से जुड़ने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता."

टीम पर्थ स्कोचर्स का ट्वीट
टीम पर्थ स्कोचर्स का ट्वीट

इंग्लैंड टेस्ट तक केन विलियमसन की हो सकती है मैदान पर वापसी

लिविंगस्टोन इस सीजन में स्काचर्स के जुड़ने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

पर्थ स्कोचर्स के मुख्य कोच एडम वोग्स ने कहा, "लियाम को इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़कर हम काफी खुश हैं. पिछले 12 महीनों के दौरान उन्होंने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है."

26 वर्षीय लिपिंगस्टोन 2015 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने नांटिवक क्ल्ब के लिए 138 गेंदों में 350 रन की विशाल पारी खेली थी.

Intro:Body:

लिविंगस्टोन ने BBL की टीम पर्थ स्कोचर्स से किया करार



 



बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पर्थ स्कोचर्स के साथ करार किया है.



मेलबर्न : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए पर्थ स्कोचर्स के साथ करार किया है. लिविंगस्टोन ने एक बयान में कहा, "बिग बैश के आगामी सीजन के लिए स्कोचर्स के साथ जुड़ने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.

ये एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें मैं हमेशा खेलना चाहता था और अब मैं पर्थ से जुड़ने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता."



लिविंगस्टोन इस सीजन में स्काचर्स के जुड़ने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.



पर्थ स्कोचर्स के मुख्य कोच एडम वोग्स ने कहा, "लियाम को इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़कर हम काफी खुश हैं. पिछले 12 महीनों के दौरान उन्होंने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है."



26 वर्षीय लिपिंगस्टोन 2015 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने नांटिवक क्ल्ब के लिए 138 गेंदों में 350 रन की विशाल पारी खेली थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.