हैदराबाद: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का विवादों से पुराना नाता रहा है. आए दिन टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी विवादों में फंसता रहता है. चाहे बात मैच फिक्सिंग की हो, या फिर कोई नियम तोड़ने की, अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का नाम जुड़ा रहता है.
उमर अकमल एक बार फिर हुए सस्पेंड
इस बार फिर पाकिस्तान के एक खिलाड़ी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गाज गिरी है. पाकिस्तान की ओर से 221 इंटरनेशनल मैच खेल चुके उमर अकमल को सस्पेंड कर दिया गया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं.
इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को उन्हें पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे.
अकमल से जुड़े विवाद
ये पहला मौका नहीं है जब अकमल का विवादों से आमना-सामना हुआ है. इससे पहले भी कई बार वे अपने व्यवहार के कारण या फिर अपनी हरकतों के कारण विवादों में रहे हैं.
- इसी महीने की शुरुआत में उमर अकमल का नाम तब विवादों में आया था जब वे फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर से भिड़ गए थे. पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे उमर इस फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे थे.
बाद में गुस्से में उन्होंने फिटनेस ट्रेनर के सामने कपड़े उतार दिए थे. कपड़े उतारने के बाद उन्होंने फिटनेस ट्रेनर से गुस्से में पूछ लिया था- 'फैट कहां है?' हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस पूरे मसले में सुनवाई के बाद अकमल की गलती नहीं पाई और वे प्रतिबंध से बच गए थे.
- इससे पहले वर्ष 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर केंद्रीय अनुबंध के उल्लंघन के आरोप में तीन मैचों के प्रतिबंध के साथ दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
- साल 2017 में भी वे अपनी हरकतों से विवाद में घिर गए थे. मिकी ऑर्थर से उनकी मैदान पर ही तीखी बहस हुई थी जिसके बाद उनको बैन कर दिया गया था.
- साथ ही, साल 2015 में भी अकमल अपनी हरकतों की वजह से विवादों में थे. एक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के दौरान हैदराबाद में वे अपने दोस्तों के साथ मुजरा देखने गए थे और तभी पुलिस ने रेड मारकर उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था.
- वहीं, साल 2014 में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हाथापाई के मामले में उनको एक दिन के लिए जेल में रहना पड़ा था.
- 2009-10 में हुए सिडनी टेस्ट के दौरान अकमल पर आरोप लगाया गया था कि वे अपनी बैक इंजरी का बहाना कर रहे थे. इसके बाद उनको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पूछे बिना एक टीवी शो को अपना इंटरव्यू देने की वजह से दो मिलियन का फाइन लगाया गया था.
उमर अकमल का करियर
उमर अकमल को पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने अब तक कुल 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से अपने प्रदर्शन को लेकर अकसर टीम से बाहर रहे हैं.
उन्होंने अपने करियर में खेले गए 16 टेस्ट मैचों में एक शतक और छह अर्धशतक मिलाकर 1003 रन बनाए हैं. वहीं खेले गए 121 वनडे में 3194 रन जबकि 84 टी20 में 1690 रन बनाए हैं.
उमर को पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
इतना शानदार करियर होने के बावजूद अकमल अकसर विवादों से ही घिरे रहे हैं. इन विवादों के मद्देनजर ये कहना गलत नहीं होगा कि इन वाक्यों के कारण अकमल का क्रिकेट करियर भी प्रभावित हुआ है.