ETV Bharat / sports

लिसा स्टालेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल - लिसा स्टालेकर latest news

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा, "लिसा अब पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन और मेलानी जोन्स के साथ शामिल हो गई हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम उनका स्वागत करता है."

Lisa Sthalekar
Lisa Sthalekar
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:31 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

वर्ष 2001 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी-20 मैच खेलने वाली स्टालेकर ने तीनों प्रारुप में 3913 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई में टीम के साथ विश्व कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

  • One of the world's elite spin-bowling all-rounders, and one of the most important figures in the development and professionalism of the women's game!

    Congratulations to Lisa Sthalekar, the 57th inductee into the Australian Cricket Hall of Fame! 👏 #AusCricketAwards pic.twitter.com/tv3AuEVUkH

    — Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टालेकर ने टीम के साथ 2005 और 2013 में क्रिकेट विश्व कप तथा 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप भी जीता है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा, "लिसा अब पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन और मेलानी जोन्स के साथ शामिल हो गई हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम उनका स्वागत करता है."

उन्होंने आगे कहा, "चार बार के विश्व कप विजेता और तमाम व्यक्तिगत उपलब्धियों हासिल करने के बाद संन्यास लिया और इसके बाद उन्होंने कॉमेंटेटर और एम्बेसडर के रूप में जारी रखा है."

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

वर्ष 2001 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी-20 मैच खेलने वाली स्टालेकर ने तीनों प्रारुप में 3913 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई में टीम के साथ विश्व कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

  • One of the world's elite spin-bowling all-rounders, and one of the most important figures in the development and professionalism of the women's game!

    Congratulations to Lisa Sthalekar, the 57th inductee into the Australian Cricket Hall of Fame! 👏 #AusCricketAwards pic.twitter.com/tv3AuEVUkH

    — Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टालेकर ने टीम के साथ 2005 और 2013 में क्रिकेट विश्व कप तथा 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप भी जीता है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा, "लिसा अब पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन और मेलानी जोन्स के साथ शामिल हो गई हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम उनका स्वागत करता है."

उन्होंने आगे कहा, "चार बार के विश्व कप विजेता और तमाम व्यक्तिगत उपलब्धियों हासिल करने के बाद संन्यास लिया और इसके बाद उन्होंने कॉमेंटेटर और एम्बेसडर के रूप में जारी रखा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.