नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अनुच्छेद 370 के ख़ात्मे और नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के पहले आधिकारिक दौरे के पर लेह में क्रिकेट और खेल एकेडमी खोलने और क्षेत्रीय विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की बात कही है.
अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुँचे अनुराग ठाकुर लेह का दौरा करने वाले कुछ चुनिंदा मंत्रियों में से एक हैं.
अनुराग ठाकुर ने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ करके भारतीय सेना के साथ खारदुंग ला दर्रे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
ये भी पढ़े- विजय हजारे ट्रॉफी: पंत, धवन और सैनी दिल्ली टीम में शामिल
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस क्षेत्र में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की, ताकि प्रतिभाशाली एथलीटों को मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके.
युवाओं को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मेरा यही प्रयास रहा है कि अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही प्लेटफ़ॉर्म मिले, इसीलिए लेह में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने का प्रस्ताव किया जाएगा.