कैनबेरा : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न दो टीमों का नेतृत्व करेंगे और एक चैरिटी मैच खेलेंगे. इस मैच से मिलने वाला पैसा वे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने से जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनकी मदद में देंगे.
ये मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें वॉर्न और पोंटिंग कप्तानी करेंगे. संन्यास ले चुके खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, जस्टिन लैंगर, माइकल क्लार्क, शेन वॉटसन और एलेक्स ब्लैकवेल भी इस मैच का हिस्सा रहेंगे. ये बुश फायर क्रिकेट बैश शनिवार को खेला जाएगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा और बीबीएल का फाइनल मैच भी उसी दिन है. ये तीनों मैच से मिलने वाला पैसा ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ और रिकवरी फंड में जाएगा.
![शेन वॉर्न और पोंटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5684543_warpon.jpg)
ये मैच कहां होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. मैच में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम पोंटिंग इलेवन और वॉर्न इलेवन रखा गया है. बुश फायर क्रिकेट बैश के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपने नाम पक्के करवा दिए हैं वो हैं पोंटिंग, वॉर्न, ली, वॉटसन, लैंगर, क्लार्क, ब्लैकवेल, वॉ और जोन्स.
यह भी पढ़ें- Women's ICC T20 World Cup के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ऋचा घोष करेंगी डेब्यू
इससे पहले वॉर्न ने अपनी शेन बैगी ग्रीन कैप को 1,007,500 डॉलर (लगभग 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में ऑनलाइन नीलामी में बेचा. इसकी नीलामी से होने वाली पूरी कमाई जंगलो में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जाएगी.