कोलंबो : 2011 विश्व कप के फाइनल में जब भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा कर दूसरी बार विश्व चैंपियन बने थे, उस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने नुवान कुलसेकरा की गेंद पर लांग ऑन की दिशा में जोरदार छक्का जड़कर टीम चैंपियन बनाया था. भारत की जीत के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली. लेकिन कुमार संगकारा की हारने के बाद मुस्कुराने वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उस फोटो में युवराज सिंह और एमएस धोनी गले लग रहे थे. वहीं, पीछे संगकारा खड़े हो कर मुस्कुरा रहे थे.
अब अपनी उस मुस्कान को याद कर कुमार संगकारा ने आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताया कि इसकी मदद से उन्होंने अपने दुख और निराशा को छुपाया था.
पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरे ख्याल से मेरी जिंदगी में श्रीलंका में जीने पर ऐसी कई चीजें हैं, जो आपको नीचे गिराती हैं. ऐसी कई चीजें हैं, जिसकी आपको चिंता करनी होती है. 30 साल में हमारे युद्ध हुए, 2005 में प्राकृतिक आपदा देखी. हमने कई विभिन्न मामले देखे, लेकिन श्रीलंका की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हर बार दुखो से ऊपर उठता है. यह हमारे अंदर है. जब हम खेलते हैं तो जीतना चाहते हैं। हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं."
उन्होंने आगे कहा, "चाहे हम जीते या हारे. हमें पता है कि जीत या हार को कैसे लेना है. मुस्कुराहट से कई हद तक दुख और निराशा छुप जाती है. श्रीलंका में 20 मिलियन लोग 1996 से इस खिताब का इंतजार कर रहे थे. 2011 और 2007 में हमारे पास मौका था फिर 2009 और 2012 में टी20 इंटरनेशनल में ये मौका था. इसलिए जीत या हार को समझने के लिए अच्छा तरीका है कि समझकर चलें कि जिंदगी ऐसी है. जब कोई चीज आपकी तरह नहीं चल रही हो. मगर जरूरी यह है कि आप उसे तब भी वैसे ही चलाएं."