नई दिल्ली : गुरुवार को केपी भास्कर को एक साल के बाद दिल्ली की रणजी टीम का कोच नियुक्त किया है वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को घरेलू सीजन 2019-20 के लिए दिल्ली का गेंदबाजी कोच बनाया गया है.
56 वर्षीय भास्कर साल 2017-18 में दिल्ली के कोच थे. दिल्ली की टीम इंदौर में विदर्भ से हार गई थी. उसी वक्त ओड़िशा में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान उनकी गौतम गंभीर से बहस हो गई थी जिसके बाद के कोच के पद से हाथ धो बैठे थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्ले गौतम गंभीर ने केपी भास्कर पर ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी और युवा खिलाड़ियों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- National Sports Day : क्रिकेटर्स से लेकर शटलर्स तक ने किया मेजर ध्यान चंद को याद, पढ़ें Tweets
शर्मा ने 1986 से 1991 के बीच दिल्ली के लिए 9 फर्स्ट क्लास और तीन लिस्ट ए मैच खेले हैं. उनके मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम ने साल 2017-18 में सीके नायुडू (अंडर 23) टूर्नामेंट का खिताब जीता था.