कोलकाता : ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में केकेआर ने अपनी पारी खेल ली है और उन्होंने मुंबई को 233 रनों का लक्ष्य दिया है. उन्होंने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 232 रन बनाए हैं.
केकेआर की बल्लेबाजी की बात करें तो उनकी ओर से सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिया. शुभमन गिल ने 45 गेंदों का सामना कर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े थे. क्रिस लिन ने बी गिल का साथ निभाते हुए 29 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े थे.
आंद्रे रसेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 80 रन दाग दिए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के जड़े. वहीं, कप्तान कार्तिक ने भी 15 रनों की नाबाद पारी खेली.
वहीं, मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से बरिंदर स्रन ने आज डेब्यू किया और उन्होंने आज दो ओवर डाले उन्होंने इसमें 27 रन दिए. क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में 27 रन दिए. लसिथ मलिंगा ने भी चार ओवर में 48 रन दिए. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 42 रन दिए.
राहुल चहर ने चार ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर एक विकेट ले गए. हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया है.
टीमें -
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर सरन.
कोलकाता : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सैंडर्स वॉरियर, हैरी गर्न.