वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन गुरुवार को अपनी टीम के साथ दोबारा जुड़ेंगे. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. गौरतलब है कि पहला टेस्ट खेल कर वे अपने घर अपनी पत्नी सारा के पास चले गए थे जो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं. वे पितृत्व अवकाश पर थे.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : हार की हैट्रिक के बाद पहली जीत दर्ज करना चाहेगी ईस्ट बंगाल
विलियमसन ने पिछले हफ्ते रिपोर्टर्स को बताया था कि उनकी पत्नी दिसंबर के बीच में उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, टीम के कोच गैरी स्टीड ने पहला टेस्ट जीतने के बाद कहा था कि टीम ने उनको पितृत्व अवकाश के लिए टीम ने उनको अनुमति दी थी.
कप्तान गुरुवार को अपने घर तौरंगा पहुंचे थे और स्टीड ने कहा था कि केन के लौटने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा था कि बेसिन रिजर्व में होने वाला मैच वे छोड़ सकते हैं. विलियमसन ने बाद में स्टीड से कहा कि वे टीम से दोबारा वेलिंग्टन में गुरुवार की शाम को जुड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नेमार के 3 और एमबापे के 2 गोल ने PSG को जिताया, इस्तानबुल को मिली 1-5 से हार
हैमिल्टन के सेडन पार्क में विलियमसन ने 251 रनों की पारी खेली थी. स्टीड ने कहा, "केन हमारे लिए बहुत एहमियत रखते हैं सिर्फ इसलिए नहीं कि वो रन बनाते हैं."