मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले महीने चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव चल रहे हैं. वे अक्सर अपने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. सोमवार को भी उन्होंने एक फोटो शेयर की जो फैंस ने पसंद तो की लेकिन उसका मजाक भी बना दिया.
25 वर्षीय बुमराह समुद्र के पानी में पोज दे रहे थे, इस तस्वीर में आसमान को भी शानदार तरीके से कैद किया गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सीज का डे. इससे पहले वे पानी में विराट के साथ खड़े हो कर ट्रोल हुए थे.
यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने शेयर की अपने नटराज शॉट की तस्वीर, कपिल देव ने की तारीफ
पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे सफेद रंग के कोट और पैंट्स में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और जिम की भी वीडियो और फोटो पोस्ट की थी.