गुवाहाटी : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कम समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अपनी घातक गेंदबाजी के दमपर वे वनडे प्रारूप के दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज भी बन गए हैं. उनके अलावा पैट कमिंस और जोफ्रा आर्चर भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की सूची में आते हैं.
बुमराह की तुलना कई बार जोफ्रा और कमिंस से की जाती है. बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं और टीम की पहली पसंद भी वही हैं. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी की बराबरी कोई नहीं कर सकता. कमिंस का डेब्यू बुमराह पहले हुआ था लेकिन इंजरी के कारण वे क्रिकेट से एक साल के लिए दूर हुए थे. उनकी उम्र के गेंदबाजों ने कम उम्र में ही काफी कुछ हासिल कर लिया है. एशेज और विश्व कप से ही जोफ्रा ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें- मार्कस स्टोइनिस पर लगा 7500 डॉलर का जुर्नामा, मैच के बीच बल्लेबाज को कहे थे 'अपशब्द'
बुमराह ने कहा,"मैं इसे उस तरह से नहीं देखता. नहीं. मुझे तेज गेंदबाजी पसंद है. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो जलता है. अगर अच्छी तेज गेंदबाजी हो रही है तो मैं हमेशा देखता हूं और मजे लेता हूं, तब भी जब हमारे ही खिलाफ कोई अच्छी गेंदबाजी करता है. "