नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली साल 1997 में टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे. सीरीज के दूसरे मैच को अभी भी याद किया जाता है जब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक एक दर्शक को पीटने के लिए स्टैंड में घुस गए थे.
कांबली ने कहा, "हम ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और हमने देखा कि इंजमाम एक बल्ला दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने देखा कि पाकिस्तान की टीम का 12वां खिलाड़ी बैट लेकर हमारे ड्रेसिंग रूम के आगे से गुजर रहा था और वह इंजमाम की तरफ जा रहा था."
उन्होंने कहा, "हम सभी यही सोच रहे थे कि आखिरकार उन्होंने बैट क्यों मंगवाई है. जब ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी इस बात पर चर्चा कर ही रहे थे और तभी ये घटना घट गई. हम सब यही बातें कर रहे थे कि आखिर ये हुआ कैसे. हम सब इसे देखकर हैरान थे."
इस मैच के दौरान इंजमाम ने स्टैंड में बैठे एक दर्शक को स्टैंड में पहुंच कर उसे खींचते हुए नीचे ले आए थे. इसके बाद सुरक्षकर्मियों ने वहां पहुंचकर काफी कोशिशों के बाद बीचबचाव कराया. अब तक इस घटना का कारण यही माना जाता था कि इंजमाम शायद दर्शक से इसलिए खफा हुए थे क्योंकि पूरे मैच के दौरान वह उन्हें आलू-आलू कहकर चिढ़ा रहा था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने हाल ही में कहा था कि इंजमाम भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के समर्थन में दिखाई दे रहे थे.
यूनिस ने कहा था, "हां, कोई उन्हें आलू कह रहा था. लेकिन वास्तव में दर्शक दीर्घा में कोई था, जो अजहरुद्दीन की पत्नी के लिए अच्छा नहीं बोल रहा था. मुझे लगता है कि वे सिर्फ कुछ बकवास कर रहे थे और इंजी को वास्तव में यह पसंद नहीं था."
बता दें कि 1997 में खेले गए सहारा कप के दूसरे एकदिवसीय मैच में हुई इस घटना के कारण लगभग 40 मिनट तक मैच रुका था. मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर ही मैच अपने नाम कर लिया.