लखनऊ : भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आंकलन करना आसान हो जाता है.
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे मैच में मंधाना के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की.
मंधाना ने तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरती हूं तो मेरा एक ही लक्ष्य होता है और वह है मैच जीतना. यही मैं लगातार सोचती रहती हूं."
उन्होंने कहा, "जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो आंकलन करना आसान हो जाता है. ऐसा नहीं है कि मुझे पहले या बाद में बल्लेबाजी करना पसंद है."
उन्होंने कहा, "मैं हर हालात में बल्लेबाजी करना पसंद करती हूं. हम बाद में बल्लेबाजी करें या पहले, लक्ष्य भारत की जीत ही होता है."
लक्ष्य का पीछा करते हुए वह लगातार दस वनडे अर्धशतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बन गई लेकिन उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड की उन्हें जानकारी नहीं थी.
उन्होंने कहा, "मुझे मैच के बाद ही पता चला कि यह रिकॉर्ड मेरे नाम हो गया है. मैं बल्लेबाजी करते समय दबाव को लेकर ज्यादा नहीं सोचती. मैं चीजों को आसान रखने में भरोसा करती हूं और बहुत विचार दिमाग में नहीं आने देती."
यह भी पढ़ें- ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों पर प्रतिबंध को लेकर चिंतित IOC सदस्य
यह पूछने पर कि क्या भारतीय महिला टीम को एक मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत है, उन्होंने कहा कि इससे जरूर फायदा होगा.
उन्होंने कहा, "इस समय सभी लंबे ब्रेक के बाद आए हैं और तरोताजा हैं लेकिन मानसिक अनुकूलन कोच कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. बीसीसीआई विश्व कप से पहले इस दिशा में जरूर फैसला लेगा."