ETV Bharat / sports

लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे इरफान पठान, इस टीम का बनेंगे हिस्सा - LANKA PREMIER LEAGUE

कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के लिए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, लोकल क्रिकेटर कुसल परेरा, श्रीलंका के टी-20 स्पेशलिस्ट कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप और इंग्लैंड के दाएं हाथ के गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी खेलेंगे.

इरफान पठान
इरफान पठान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में कैंडी टस्कर्स के लिए खेलेंगे. इरफान और टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने ने करार की जानकारी दी है.

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बोल्ट

पठान ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हूं. हां मैं टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन मैं पूरे विश्व में खेल सकता हूं और उम्मीद है कि मैं अपने खेल का लुत्फ उठाऊं, जो मैं पिछले दो साल से नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह खेल सकता हूं लेकिन मुझे धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी. देखते हैं यह कैसे होता है, इसके बाद मैं इसे आगे ले जाऊंगा."

इससे पहले मनप्रीत गोनी और मानविंदर बिस्ला ने कोलंबो किंग्स के साथ करार किया था. बाद में हालांकि बिस्ला ने नाम वापस ले लिया था. बिस्ला के अलावा, आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर और डेविड मलान ने भी इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था.

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- लंबे छक्के मारने का श्रेय मां के हाथ के खाने को जाता है : ईशान किशन

यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच दो मैदानों- पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजापक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 15 दिन के भीतर कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में कैंडी टस्कर्स के लिए खेलेंगे. इरफान और टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने ने करार की जानकारी दी है.

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बोल्ट

पठान ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हूं. हां मैं टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन मैं पूरे विश्व में खेल सकता हूं और उम्मीद है कि मैं अपने खेल का लुत्फ उठाऊं, जो मैं पिछले दो साल से नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह खेल सकता हूं लेकिन मुझे धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी. देखते हैं यह कैसे होता है, इसके बाद मैं इसे आगे ले जाऊंगा."

इससे पहले मनप्रीत गोनी और मानविंदर बिस्ला ने कोलंबो किंग्स के साथ करार किया था. बाद में हालांकि बिस्ला ने नाम वापस ले लिया था. बिस्ला के अलावा, आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर और डेविड मलान ने भी इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था.

इरफान पठान
इरफान पठान

यह भी पढ़ें- लंबे छक्के मारने का श्रेय मां के हाथ के खाने को जाता है : ईशान किशन

यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच दो मैदानों- पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजापक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 15 दिन के भीतर कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.