हैदराबाद : कोलकाता में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकी. एक तरफ जहां पानी पुरी बेचने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयलस ने 2.40 करोड़ में खरीदा वहीं वरूण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में अपनी टीम में लिया.
एक नजर अभी तक बिके सभी खिलाड़ियों पर
दीपक हुड्डा को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा
डेनियल सैम को कोई खरीदार न मिला
पवन देशपांडे को भी किसी ने नहीं खरीदा
शाहरूक खान को किसी ने नहीं खरीदा
दूसरी ओर विकेटकीपर अनुज रावत को राजस्थान ने 80 लाख में खरीदा
केदार देवधर को किसी ने नहीं खरीदा
के. एस भरत को किसी ने नहीं खरीदा
वहीं प्रभसिमरन कौर भी किसी को लुभा न सके.
IPL Auction 2020: पानी पुरी बेचने वाला खिलाड़ी बिका 2.40 करोड़ में
वरूण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में अपनी टीम में लिया.
हैदराबाद : कोलकाता में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकी. एक तरफ जहां पानी पुरी बेचने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयलस ने 2.40 करोड़ में खरीदा वहीं वरूण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में अपनी टीम में लिया.
एक नजर अभी तक बिके सभी खिलाड़ियों पर
दीपक हुड्डा को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा
डेनियल सैम को कोई खरीदार न मिला
पवन देशपांडे को भी किसी ने नहीं खरीदा
शाहरूक खान को किसी ने नहीं खरीदा
दूसरी ओर विकेटकीपर अनुज रावत को राजस्थान ने 80 लाख में खरीदा
केदार देवधर को किसी ने नहीं खरीदा
के. एस भरत को किसी ने नहीं खरीदा
वहीं प्रभसिमरन कौर भी किसी को लुभा न सके.
IPL Auction 2020: पानी पुरी बेचने वाला खिलाड़ी बिका 2.40 करोड़ में
हैदराबाद : कोलकाता में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकी. एक तरफ जहां पानी पुरी बेचने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्तान रॉयलस ने 2.40 करोड़ में खरीदा वहीं वरूण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में अपनी टीम में लिया.
एक नजर अभी तक बिके सभी खिलाड़ियों पर
दीपक हुड्डा को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा
डेनियल सैम को कोई खरीदार न मिला
पवन देशपांडे को भी किसी ने नहीं खरीदा
शाहरूक खान को किसी ने नहीं खरीदा
दूसरी ओर विकेटकीपर अनुज रावत को राजस्थान ने 80 लाख में खरीदा
केदार देवधर को किसी ने नहीं खरीदा
के. एस भरत को किसी ने नहीं खरीदा
वहीं प्रभसिमरन कौर भी किसी को लुभा न सके.
Conclusion: