हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 से पहले हुए कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. दो बार पॉजिटिव आने के बाद जब उनका टेस्ट हुआ तब वे नेगेटिव आए. हो सकता है कि वे टीम से जल्द जुड़ जाएं लेकिन ये तय है कि 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच वे नहीं खेलेंगे.
![ऋतुराज गायकवाड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/462e1-15601570429615-800_2908newsroom_1598687878_1000.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतुराज अब एक बार नेगेटिव आए हैं. अब 24 घंटे के अंदर फिर से उनका टेस्ट होगा. गौरतलब है कि गायकवाड़ आईपीएल 2020 के कुछ मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार, खेलने से पहले खिलाड़ी को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. ये फिटनेस टेस्ट कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के 2-3 दिनों के बाद होगा.
![ऋतुराज गायकवाड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8807781_truturaj-gaikwad.jpg)
यह भी पढ़ें- 13 साल पहले आज ही के दिन युवी ने छुड़ाए थे स्टुअर्ड ब्रॉड के छक्के, बने थे सिक्सर किंग
दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ को नंबर-3 पर खिलाने की बात कही जा रही थी. उनको सुरेश रैना की जगह पर उतारने का प्लान था लेकिन कोविड पॉजिटिव आने के कारण ऐसा नहीं पाएगा. उनके आईपीएल में डेब्यू करने से पहले वे टी-20 फॉर्मेट में 28 मैच खेल कर कुल 843 रन बना चुके हैं.