अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रनों का लक्ष्य दिया है.
यहां शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए.
बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान विराट कोहली देवदत्त पडिक्कल के साथ आज ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन उनका ये फैसला फायदेमंद साबित नहीं हुआ. कोहली मात्र 6 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने. पडिक्कल भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद एरॉन फिंच और एबी डिविलियर्स ने पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन फिंच भी 32 रन ही बना पाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के लगाए. मोईन अली भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. शिबम दुबे भी 8 रन के मामूली स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए.
हालांकि डिविलियर्स ने 43 गेंदों पर 05 चौके की मदद से 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को एक छोर से संभाले रखा. वाशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर आउट हुए.
नवदीप सैनी 9 रन बनाकर और मोहम्मद सिराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे
हैदराबाद की ओर से होल्डर ने 3 विकेट, टी नटराजन ने 2 जबकि नदीम ने एक विकेट लिए.
बता दें कि इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, जिसे मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए क्वालीफायर-1 में हराया था. मुम्बई की टीम दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है.
मुंबई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और दिल्ली दूसरी थी. इसी कारण दोनों का सामना क्वालीफायर-1 में हुआ. 8 टीमों की तालिका में सनराइजर्स तीसरे और विराट कोहली की कप्ताानी में खेल रही बैंगलोर चौथे स्थान पर थी.
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहां की हार उसे लीग से बाहर कर देगी.
वॉर्नर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. चोट के कारण रिद्धिमान साहा नहीं खेल रहे हैं. श्रीवस्त गोस्वामी उनका स्थान ले रहे हैं.
दूसरी ओर, कोहली ने तीन बदलाव किए हैं. क्रिस मौरिस चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा जोसुआ फिलिप और शाहबाज अहमद भी इस टीम में शामिल नहीं हैं. इन तीनों की जगह एरॉन फिंच, एडम जाम्पा और नवदीप सैनी ने ली है.