दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 173 रनों का लक्ष्य दिया है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए.
सालामी बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राणा ने केकेआर को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. मैच के 7 वें ओवर के दूसरे गेंद पर गिल कर्ण शर्मा का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद आएं सुनील नरेन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रिंकू सिंह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. वे भी 11 रन बनाकर रविंद्र जडेजा को विकेट दे बैठे. हालांकि नितीश राणा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. एनगिडी लुंगी ने उन्हें आउट किया.
इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने 15 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 21 रन (10 गेंद, 3 चौके) और राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा ने एक-एक जबकि लुंगी एनगिडी ने दो विकेट लिए.
बता दें कि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन कोलकाता की उम्मीदें जिंदा हैं.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में जीत जरूरी है. कोलकाता अभी 12 मैचों में छह जीत, छह हार के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, चेन्नई ने 12 में सिर्फ चार मैच जीते हैं. यह पहला मौका है जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं होगी.
चेन्नई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू सिंह को बाहर जाना पड़ा है और उनकी जगह लुंगी एनगिडी, कर्ण शर्मा और शेन वाटसन टीम में लौटे हैं.
कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को मिली है. आंद्रे रसेल अभी भी फिट नहीं हैं और इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.