हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2020 का अब तक का सफर बेहद कठिन नजर आ रहा है. उन्होंने पांच मैचों में से चार मैच हारे हैं. आखिरी मैच उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गंवाया था. तीन बार की चैंपियन सीएसके ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया था. शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके को जीत दिलाई थी. दोनों ओपनर्स ने 181 रनों की पार्टनरशिप की थी.
गौरतलब है कि पंजाब अब तक अपने बेस्ट प्लेइंग 11 को नहीं ला पाई है. केएल राहुल पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और नजर आ रहा है कि उन पर प्रेशर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम में बदलाव के लिए सुझाव दिए हैं.
इरफान का कहना है कि अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान और दीपक हूडा को प्लेइंग 11 में शामिल करने को कहा. अर्शदीप ने पंजाब के लिए पिछले साल तीन मैच खेले थे. दीपक को उन्होंने टीम में लेने के लिए कहा है क्योंकि सरफराज खान फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं.
गौरतलब है कि पंजाब अब अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को लेकर थोड़ा असमंजस की स्थिति में है. उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन को अपने डेथ बॉलर्स के रूप में चुना है.
यह भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
इरफान ने ट्वीट कर लिखा- किंग्स इलेवन पंजाब को अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान और दीपक हूडा को प्लेइंग 11 में लेना चाहिए. इससे टीम बेहतर हो जाएगी.