अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 55 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच यहां के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.
बैंगलोर की टीम में दो जबकि दिल्ली की टीम ने तीन बदलाव किए है. बैंगलोर की टीम ने दो बदलाव करते हुए गुरकीरत मान की जगह शिवम दुबे जबकि नवदीप सैनी की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है. दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और डेनियल सेम्स को टीम में जगह दी है.
-
#DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against #RCB #Dream11IPL pic.twitter.com/5qW3fCq8Xg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against #RCB #Dream11IPL pic.twitter.com/5qW3fCq8Xg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020#DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against #RCB #Dream11IPL pic.twitter.com/5qW3fCq8Xg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
बैंगलोर की टीम 13 मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और छह मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, दिल्ली को भी अपने 13 मैचों में से सात में जीत और छह में हार मिली है. इस तरह से दोनों ही टीमों के पास 14 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे, जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है.
ये मैच एक तरह से वर्चुअल क्वॉर्टरफाइनल की तरह होगा, जहां जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा.
इन दोनों टीमों के बीच बीते 5 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई. उसे अब बैंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा.
दोनों टीमें हालांकि इस मैच में बाकी टीमों के भरोसे अपने भविष्य के फैसले को नहीं छोड़ेंगी और पूरा प्रयास करेंगी कि उन्हें जीत मिले. अब देखना होगा कि इस कश्मकश भरी जंग में जीत किस टीम के हिस्से आती है और दूसरे के कंधों पर किसका भविष्य निर्भर होता है.
दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो अपने पिछले मैचों में यह हार कर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था और हैदराबाद ने बैंगलोर को.
टीम-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (w), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सेम्स , एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्खिया.