दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के क्वॉलीफायर-1 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, बल्कि उसे क्वॉलीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के सामने खेलेगी.
-
#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians in Dubai. #Dream11IPL pic.twitter.com/o479ngbEfh
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians in Dubai. #Dream11IPL pic.twitter.com/o479ngbEfh
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians in Dubai. #Dream11IPL pic.twitter.com/o479ngbEfh
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि मुंबई ने तीन बदलाव किए है. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से की. इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. गत वर्ष की चैंपियन टीम ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया और अपने अगले 13 में से नौ मैच जीतकर प्लेऑफ की जगह पक्की की. टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही.
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके लिए सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. श्रेयस अय्यर की टीम ने अपने शुरुआती 9 में से सात मैच जीतकर दबदबा बना लिया था. लेकिन इसके बाद उसे लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.
चार बार की विजेता मुंबई एक बार फिर फाइनल की रेस में है और दावेदारी भी मजबूती से पेश कर रही है. वहीं दिल्ली ने आज तक आईपीएल फाइनल नहीं खेला है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम अपने 12 साल के इस सूखे को 13वें सीजन में खत्म करना चाहेगी और उसमें इसकी काबिलियत भी है.
इससे पहले लीग मैच के पहले मुकाबले में जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था तो मुबंई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं, दूसरे में भी मुंबई ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने दिल्ली को 9 विकेट से हराया था.
टीम-
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉखिया.