ETV Bharat / sports

IPL-13 : UAE जाने से पहले 5 कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी - IPL news

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इस तरह से सख्त नियम बनाए गए हैं कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कोरोनावायरस से संक्रमित न हो इसके चलते सभी खिलाड़ियों के 5 कोरोना टेस्ट करवांए जा रहे हैं.

Mumbai Indians
Mumbai Indians
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक जगह एकत्रित होना शुरू हो गए हैं. कई घरेलू खिलाड़ी मुंबई आ गए हैं और कुछ अगले सप्ताह तक आ जाएंगे. भारतीय स्टार भी अगले सात-आठ दिन में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इस तरह से सख्त नियम बनाए गए हैं कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कोरोनावायरस से संक्रमित न हो.

उन्होंने कहा, "घरेलू खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इन सभी को 14 दिन क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. उन्हें बाहर तब ही आना होगा जब उनका कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा सभी तरह की सुविधाएं कमरे के अंदर ही दी जाएंगी."

अधिकारी ने बताया, "भारतीय खिलाड़ीयों के भी जल्दी आने की संभावना है और उन्हें भी क्वारंटीन के नियम से गुजरना होगा. एक बार जब खिलाड़ी का क्वारंटीन समय खत्म होगा वो मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर सकता है."

कोविड-19 के टेस्ट को लेकर जब अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने से पहले खिलाड़ियों के पांच कोविड-19 टेस्ट होंगे.

Mumbai Indians
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "हमने खिलाड़ियों से कहा कि वो मुंबई आने से पहले अपने-अपने शहरों में दो राउंड कोविड-19 टेस्ट कराएं. और फिर हम तीन राउंड के टेस्ट कराएंगे जो हमें लगता है कि काफी होंगे. एक या दो मामले ऐसे भी हो सकते हैं कि जहां सही सुविधाएं न हों और खिलाड़ी एक टेस्ट ही करा पाए, लेकिन हम कुल मिलाकर आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले पांच राउंड के कोविड-19 टेस्ट कराएंगे, खिलाड़ियों के भी स्टाफ के भी."

अधिकारी से जब मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मुश्किल समय है और फ्रेंचाइजी का मानना है कि बीसीसीआई के साथ काम करना जरूरी है.

उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई की SOP का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि ये मुश्किल समय है और बोर्ड पर पहले से ही काफी दबाव है. हमने भी अपना रोडमैप बना लिया कि हम टूर्नामेंट में किस एप्रोच के साथ जाएंगे और इसे बीसीसीआई की एसओपी के साथ मिलाकर लागू करेंगे, जो हमे अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी."

यूएई रवाना होने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, "देखते हैं, शायद 21 या 22 अगस्त तक. अंतिम तारीख अभी तय नहीं गई है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक के बात स्थिति साफ हो जाएगी."

नई दिल्ली: आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक जगह एकत्रित होना शुरू हो गए हैं. कई घरेलू खिलाड़ी मुंबई आ गए हैं और कुछ अगले सप्ताह तक आ जाएंगे. भारतीय स्टार भी अगले सात-आठ दिन में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इस तरह से सख्त नियम बनाए गए हैं कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कोरोनावायरस से संक्रमित न हो.

उन्होंने कहा, "घरेलू खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इन सभी को 14 दिन क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. उन्हें बाहर तब ही आना होगा जब उनका कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा सभी तरह की सुविधाएं कमरे के अंदर ही दी जाएंगी."

अधिकारी ने बताया, "भारतीय खिलाड़ीयों के भी जल्दी आने की संभावना है और उन्हें भी क्वारंटीन के नियम से गुजरना होगा. एक बार जब खिलाड़ी का क्वारंटीन समय खत्म होगा वो मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर सकता है."

कोविड-19 के टेस्ट को लेकर जब अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने से पहले खिलाड़ियों के पांच कोविड-19 टेस्ट होंगे.

Mumbai Indians
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "हमने खिलाड़ियों से कहा कि वो मुंबई आने से पहले अपने-अपने शहरों में दो राउंड कोविड-19 टेस्ट कराएं. और फिर हम तीन राउंड के टेस्ट कराएंगे जो हमें लगता है कि काफी होंगे. एक या दो मामले ऐसे भी हो सकते हैं कि जहां सही सुविधाएं न हों और खिलाड़ी एक टेस्ट ही करा पाए, लेकिन हम कुल मिलाकर आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले पांच राउंड के कोविड-19 टेस्ट कराएंगे, खिलाड़ियों के भी स्टाफ के भी."

अधिकारी से जब मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मुश्किल समय है और फ्रेंचाइजी का मानना है कि बीसीसीआई के साथ काम करना जरूरी है.

उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई की SOP का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि ये मुश्किल समय है और बोर्ड पर पहले से ही काफी दबाव है. हमने भी अपना रोडमैप बना लिया कि हम टूर्नामेंट में किस एप्रोच के साथ जाएंगे और इसे बीसीसीआई की एसओपी के साथ मिलाकर लागू करेंगे, जो हमे अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी."

यूएई रवाना होने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, "देखते हैं, शायद 21 या 22 अगस्त तक. अंतिम तारीख अभी तय नहीं गई है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक के बात स्थिति साफ हो जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.