ETV Bharat / sports

IPL 12: छक्कों का सैकड़ा पूरा, रसल 'द मसल' का दबदबा - केकेआर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में छक्कों की सेंचुरी पूरी हो चुकी है. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है.

IPL 12: Century of Sixes Completed, Russel remains on top
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 1:12 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने उफान पर पहुंच चुका है. अभी तक भारत की सबसे प्रचिलित इस लीग में लगातार छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. वहीं पहले हफ्ते में ही ये आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, और इस सूची में सबसे ऊपर हैं केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी, रसल 'द मसल'.

आईपीएल का ये सीजन पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-12 का सौंवा सिक्सर जड़ा था.

आपको बता दें शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी 70 रनों की पारी के दौरान रहाणे ने स्पिनर शहबाज नदीम की गेंद पर सिक्स जड़कर इस आईपीएल में 'छक्कों का शतक' पूरा किया. मौजूदा टूर्नामेंट के आठ मैचों की 15 इनिंग्स में 100 सिक्स का यह आंकड़ा छुआ गया. जबकि आईपीएल-2017 में भी कुल 15 पारियों में ही 100 सिक्सर का रेकॉर्ड बना था.

आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे तेज रफ्तार से 100 सिक्स 2015 में जड़े गए थे जब 14वीं इनिंग्स में ही 100 छक्कों का आंकड़ा छू लिया गया था.

IPL 12: Century of Sixes Completed, Russel remains on top
क्रिस गेल

आंद्रे रसल सबसे आगे

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 45 बल्लेबाज सिक्स लगा चुके हैं, लेकिन 15 सिक्सर के साथ सबसे आगे चल रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसल. जबकि यूनिवर्स बॉस, क्रिस गेल 10 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं और केकेआर के नीतिश राणा ने 10 सिक्सर्स लगाए हैं. वहीं ऋषभ पंत 8, डिविलियर्स और युवराज 6-6 छक्कों के साथ क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

IPL 12: Century of Sixes Completed, Russel remains on top
नितिश राणा

केकेआर का जलवा

आईपीएल 2019 में अब तक 10 मैचों में 137 छक्के लग चुके हैं. इनमें से केकेआर की ओर से 37 छक्के लगे हैं. इस सूची में भी टॉप पोजीशन पर केकेआर के दो बल्लेबाज नीतिश राणा और आंद्रे रसल हैं.

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने उफान पर पहुंच चुका है. अभी तक भारत की सबसे प्रचिलित इस लीग में लगातार छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. वहीं पहले हफ्ते में ही ये आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, और इस सूची में सबसे ऊपर हैं केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी, रसल 'द मसल'.

आईपीएल का ये सीजन पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-12 का सौंवा सिक्सर जड़ा था.

आपको बता दें शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी 70 रनों की पारी के दौरान रहाणे ने स्पिनर शहबाज नदीम की गेंद पर सिक्स जड़कर इस आईपीएल में 'छक्कों का शतक' पूरा किया. मौजूदा टूर्नामेंट के आठ मैचों की 15 इनिंग्स में 100 सिक्स का यह आंकड़ा छुआ गया. जबकि आईपीएल-2017 में भी कुल 15 पारियों में ही 100 सिक्सर का रेकॉर्ड बना था.

आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे तेज रफ्तार से 100 सिक्स 2015 में जड़े गए थे जब 14वीं इनिंग्स में ही 100 छक्कों का आंकड़ा छू लिया गया था.

IPL 12: Century of Sixes Completed, Russel remains on top
क्रिस गेल

आंद्रे रसल सबसे आगे

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 45 बल्लेबाज सिक्स लगा चुके हैं, लेकिन 15 सिक्सर के साथ सबसे आगे चल रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसल. जबकि यूनिवर्स बॉस, क्रिस गेल 10 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं और केकेआर के नीतिश राणा ने 10 सिक्सर्स लगाए हैं. वहीं ऋषभ पंत 8, डिविलियर्स और युवराज 6-6 छक्कों के साथ क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

IPL 12: Century of Sixes Completed, Russel remains on top
नितिश राणा

केकेआर का जलवा

आईपीएल 2019 में अब तक 10 मैचों में 137 छक्के लग चुके हैं. इनमें से केकेआर की ओर से 37 छक्के लगे हैं. इस सूची में भी टॉप पोजीशन पर केकेआर के दो बल्लेबाज नीतिश राणा और आंद्रे रसल हैं.

Intro:Body:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में छक्कों की सेंचुरी पूरी हो चुकी है. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है.



हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने उफान पर पहुंच चुका है. अभी तक भारत की सबसे प्रचिलित इस लीग में लगातार छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. वहीं पहले हफ्ते में ही ये आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, और इस सूची में सबसे ऊपर हैं केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी, रसल 'द मसल'.



आईपीएल का ये सीजन पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-12 का सौंवा सिक्सर जड़ा था.



आपको बता दें शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी 70 रनों की पारी के दौरान रहाणे ने स्पिनर शहबाज नदीम की गेंद पर सिक्स जड़कर इस आईपीएल में 'छक्कों का शतक' पूरा किया. मौजूदा टूर्नामेंट के आठ मैचों की 15 इनिंग्स में 100 सिक्स का यह आंकड़ा छुआ गया. जबकि आईपीएल-2017 में भी कुल 15 पारियों में ही 100 सिक्सर का रेकॉर्ड बना था.



आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे तेज रफ्तार से 100 सिक्स 2015 में जड़े गए थे जब 14वीं इनिंग्स में ही 100 छक्कों का आंकड़ा छू लिया गया था.



आंद्रे रसल सबसे आगे

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 45 बल्लेबाज सिक्स लगा चुके हैं, लेकिन 15 सिक्सर के साथ सबसे आगे चल रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसल. जबकि यूनिवर्स बॉस, क्रिस गेल 10 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं और केकेआर के नीतिश राणा ने 10 सिक्सर्स लगाए हैं. वहीं ऋषभ पंत 8, डिविलियर्स और युवराज 6-6 छक्कों के साथ क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.



केकेआर का जलवा

आईपीएल 2019 में अब तक 10 मैचों में 137 छक्के लग चुके हैं. इनमें से केकेआर की ओर से 37 छक्के लगे हैं. इस सूची में भी टॉप पोजीशन पर केकेआर के दो बल्लेबाज नीतिश राणा और आंद्रे रसल हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.