हैदराबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लेकर सबकी अलग अलग राय देखने को मिल रही है जिसमें कई पाकिस्तानी तो कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपने - अपने बयान दिए हैं. अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इंजमाम उल हक का नाम भी जुड़ गया है. इंजमाम ने कहा है कि दानिश ने सबसे ज्यादा उनकी कप्तानी में खेला है और उन्हें ऐसा कोई वाक्या याद नहीं जब किसी गैर मुस्लिम के साथ बाकि के खिलाड़ियों ने भेदभाव किया हो.
15 साल पुराने एक वाकये को याद करते हुए इंजमाम ने बताया कि 2005 के भारत दौरे से पहले वो कोलकाता में शूटिंग के लिए आए थे. वहां उन्होंने और सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली द्वारा खोले गए एक रेस्टॉरेंट का उद्घाटन किया था. यहां तक कि सौरव ने उन्हें अपने रेस्टॉरेंट से खाना भी भेजा था और वो उसे खाते भी थे.
गौरतलब है कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनेल पर कहा था कि पाकिस्तानी टीम में दानिश कनेरिया के साथ इसलिए सौतेला व्यवहार किया जाता था क्योंकि वो हिन्दु थे. इसलिए कई लोग उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे. इस बयान के बाद कनेरिया ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कई बड़े खुलासे किए.