साउथैम्पटन : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को स्टेन की जगह टीम में शामिल किया गया है. दूसरी बार कंधे की चोट की से जूझने की वजह से विश्वकप में स्टेन इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबलों में खेल नहीं सके.
वहीं आईपीएल की टीम रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की ओर से भी स्टेन चोट की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल सके. 2016 में स्टेन ने अपने कंधे की सर्जरी करवाई थी. विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है. विश्वकप के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने हराया. उसके बाद बांग्लादेश के हाथों अफ्रीका को हार का सामना करना पडा था.
वहीं दक्षिण अफ्रीका को अगला मुकाबला 5 जून को भारत के खिलाफ साउथैम्पटन में खेलना है. भारतीय टीम विश्वकप में अपना पहला मैच खेलेगी.