हैदराबाद : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की.
चहल ने इस मैच में झटके दो विकेट
चहल ने इस मैच में दो विकेट लिए. उन्होंने पहले शिमरन हेटमायर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसके बाद विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड को बोल्ड कर अश्विन की बराबरी की.
चहल ने ये दोनों विकेट आठवें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर झटके. शिमरन हेटमायर ने 41 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से 56 रन बनाए. पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 37 रन बनाए.
भारत को मिला 208 रनों का लक्ष्य
शिमरन हेटमायर और केरन पोलार्ड ने बीच के ओवरों में शानदार पारी खेलकर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और भारत को 208 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
भारत के खिलाफ 2021 श्रृंखला में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर विंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मेहमान टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. इसमें हेटमायेर ने 56 और पोलार्ड ने 39 रनों का योगदान दिया.