हैदराबाद : भारतीय अंडर 19 टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने प्रियम गर्ग की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की है. चार देशों की सीरीज में भारतीय अंडर 19 टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की टीम भारत की सधी गेंदबाजी के आगे 9 विकेट पर 198 रन ही बना पाई.
कप्तान प्रियम गर्ग के 110 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने चार देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 264 रन का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें- Ind vs SL : बुमराह ने की नेट प्रैक्टिस, अब सैनी को मिलेगा बड़ा फायदा
चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीम हिस्सा ले रही है. भारत का अगला मुकाबला 5 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है जबकि 7 जनवरी को टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेगी.