साउथेम्पटन : भारतीय गेंदबाजों ने द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोक दिया था. उसके बाद इस लक्ष्य को भारत ने 47.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिखर धवन 8 रन और विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए. वहीं केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए. एमएस धोनी ने रोहित के साथ मिलकर 74 रन की अहम साझेदारी निभाई. धोनी 34 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिस और फेहलुकवायो ने 1-1 विकेट झटके.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने शुरु के 10 ओवर में ही दोनो सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक के विकेट गंवा दिए. जिसके बाद फॉफ डुप्लेसिस और रसी वान डर डुसेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी हुाई लेकिन युजवेंद्र चहल ने इन दोनों को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया.
बुमराह और चहल ने झटके विकेट
हाशिम अमला 9 गेंद पर 6 रन बनारकर आउट हुए. डीकॉक ने 17 गेंद पर 10 रन बनाए. फॉफ डुप्लेसिस ने 54 गेंद में 38 रन का योगदान दिया. वान डर डुसेन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. डुमिनी 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के कारण संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंत में क्रिस मौरिस की 42 रनों की पारी के दम पर वो किसी तरह 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाने में सफल रही.
मौरिस के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38, आंदिले फेहुलक्वायो ने 34, डेविड मिलर ने 31, रासी वान डेर डुसेन ने 22 रनों का योगदान दिया. कागिसो रबाडा 31 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को को 2-2 सफलताएं मिलीं. कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला.