पोचटेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका) : बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा. जबकि भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
सातवीं बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्वकप में सातवीं बार फाइनल में प्रवेश किया. जबकि बांग्लादेश की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी. भारतीय टीम ने जहां चार बार अंडर 19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है वहीं बांग्लादेश की टीम पहली बार खिताब जीतने उतरेगी.
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप 2020 में भारत और बांग्लादेश की टीमों ने फाइनल तक के सफर में कोई भी मुकाबला नहीं हारा है.
23 बार हुए मुकाबले
भारत और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों का अब तक 23 बार आमना - सामना हुआ है. जिसमें से भारत ने 18 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश की टीम तीन ही मुकाबले जीतने में कामयाब हुई हैं. वहीं दो मुकाबलें रद्द हुए हैं.
भारत और बांग्लादेश ने इन टीमों को हराया
अंडर 19 विश्वकप 2020 में ये दोनों टीमें पांचवीं बार आमने-सामने होंगी. पिछले चार विश्वकप मुकाबलों में से भारत ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2019 एशिया कप फाइनल में भी हराया है. बांग्लादेश की टीम अंडर 19 विश्वकप, 2020 के फाइनल मुकाबले में उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी.
घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर
सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया. वहीं बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने से पहले जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, और दक्षिण अफ्रीका को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.