ETV Bharat / sports

महिला टी20 रैंकिंग : मूनी ने शेफाली से छीनी नंबर-1 रैंकिंग, शेफाली तीसरे स्थान पर खिसकी - बेथ मूनी

महिला टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने ताजा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

ICC T20I rankings
ICC T20I rankings
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:20 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को हटाकर नंबर वन बनने का गौरव हासिल किया है. शेफाली पिछले सप्ताह ही करियर में पहली बार नंबर-1 स्थान पर पहुंची थी.

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना चैंपियन

ICC T20I rankings
शेफाली वर्मा का करियर

शेफाली को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बनाने की कीमत चुकानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रविवार को पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

विश्व कप में छह पारियों में 259 रन बनाने वाली मूनी दो पायदान ऊपर चढ़कर 762 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर आ गई हैं जबकि शेफाली दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं. मूनी करियर में पहली बार नंबर वन स्थान पर पहुंचने में सफल रही हैं. वो इससे मार्च 2018 में नंबर दो पर पहुंची थी.

सूजी बेट्स दूसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स 750 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं और उनकी साथी बल्लेबाज सोफी डिवाइन चौथे नंबर पर कायम है. मूनी की साथी एलिसा हिली दो पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. मूनी ने फाइनल में नाबाद 78 और हिली ने 75 रनों की पारी खेली थी.

विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग और भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक-एक पायदान नीचे गिरकर क्रमश छठें और सातवें नंबर पर खिसक गई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में 43वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टीम: फाइनलिस्ट भारतीय टीम से सिर्फ इस खिलाड़ी को मिली जगह

गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासन एक पायदान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। जोनासन की करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को हटाकर नंबर वन बनने का गौरव हासिल किया है. शेफाली पिछले सप्ताह ही करियर में पहली बार नंबर-1 स्थान पर पहुंची थी.

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना चैंपियन

ICC T20I rankings
शेफाली वर्मा का करियर

शेफाली को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बनाने की कीमत चुकानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रविवार को पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

विश्व कप में छह पारियों में 259 रन बनाने वाली मूनी दो पायदान ऊपर चढ़कर 762 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर आ गई हैं जबकि शेफाली दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं. मूनी करियर में पहली बार नंबर वन स्थान पर पहुंचने में सफल रही हैं. वो इससे मार्च 2018 में नंबर दो पर पहुंची थी.

सूजी बेट्स दूसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स 750 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं और उनकी साथी बल्लेबाज सोफी डिवाइन चौथे नंबर पर कायम है. मूनी की साथी एलिसा हिली दो पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. मूनी ने फाइनल में नाबाद 78 और हिली ने 75 रनों की पारी खेली थी.

विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग और भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक-एक पायदान नीचे गिरकर क्रमश छठें और सातवें नंबर पर खिसक गई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में 43वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टीम: फाइनलिस्ट भारतीय टीम से सिर्फ इस खिलाड़ी को मिली जगह

गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासन एक पायदान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। जोनासन की करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.