हैदराबाद : भारत के लिए 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बना चुके अजहर ने कहा , 'हमारे पास अच्छा मौका है. हमारे पास बहुत अच्छी टीम है. गेंदबाज बहुत अच्छे हैं. बहुत से लोग कह रहे हैं कि विकेट गेंदबाजों के मददगार हुए तो दिक्कत होगी लेकिन हमारे गेंदबाज भी तो विरोधी टीम को आउट कर सकते हैं. हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.
विश्वकप नहीं जीते तो मुझे बहुत निराशा होगी
उन्होंने कहा , 'हमारे पास बहुत अच्छी टीम है. यदि हम नहीं जीते तो मुझे बहुत निराशा होगी. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास तेज गेंदबाजी के लिए बेहतरीन आक्रमण है जिसमें मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या शामिल हैं.
टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को भरना पड़ता 10-10 हजार रुपये का जुर्माना, धोनी ने बनाया था ये नियम
अजहर ने कहा , 'भारत नंबर एक टीम है जबकि इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. क्रिकेट में कुछ पता नहीं चलता. कुछ भी हो सकता है. मैच के दिन अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी. उलटफेर भी होंगे. भारत को पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से खेलना है.