ब्रिसबेन [ऑस्ट्रेलिया] : भारत ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए अकल्पनीय बाधाओं पर काबू पाते हुए जीत हासिल की. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है.
-
India on 🔝
— ICC (@ICC) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After the hard-fought win at The Gabba, India move to the No.1 spot in ICC World Test Championship standings 💥
Australia slip to No.3 👇#WTC21 pic.twitter.com/UrTLE4Rui0
">India on 🔝
— ICC (@ICC) January 19, 2021
After the hard-fought win at The Gabba, India move to the No.1 spot in ICC World Test Championship standings 💥
Australia slip to No.3 👇#WTC21 pic.twitter.com/UrTLE4Rui0India on 🔝
— ICC (@ICC) January 19, 2021
After the hard-fought win at The Gabba, India move to the No.1 spot in ICC World Test Championship standings 💥
Australia slip to No.3 👇#WTC21 pic.twitter.com/UrTLE4Rui0
भारत के अब 430 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के पास तालिका में 420 अंक हैं. तीसरे स्थान पर बैठे, ऑस्ट्रेलिया के 332 अंक हैं.
इसके अलावा, आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान का दावा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया. न्यूजीलैंड 118.44 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है, भारत के अब 117.65 अंक हैं और ऑस्ट्रेलिया के 113 अंकों हैं.
आईसीसी ने ट्वीट किया, "गाबा में भारत की बड़ी जीत के बाद, आईसीसी विश्व चैंपियनशिप में भारत नंबर 1 स्थान पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर खिसक गई है."
बता दें कि भारत ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 329 रन बनाकर ये मैच जीता. भारत की ओर से सर्वाधिक शुभमन गिल ने बनाए. इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में ये ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी.
भारत की इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा. गिल ने 91 रनों की पारी खेल भारत की जीत की उम्मीदें जगाई जिन्हें पुजारा ने संघर्षपूर्ण 56 और पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेल पूरा किया.
गिल और पुजारा ने 114 रनों की साझेदारी की. इसके बाद पुजारा ने पंत के साथ 61 रन जोड़े. पंत ने फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 53 रन जोड़ टीम को जीत दिलाई. पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करने वाले सुंदर ने 22 रन बनाए.