हैदराबाद : भारतीय ऑलराउंडर जयंत यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा चावला से साल 2019 में सगाई की थी, अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. जयंत ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- बेटर टुगेदर.
दोनों की सगाई 22 नवंबर 2019 में हुई थी. जैसे ही जंयत ने दिशा और अपनी फोटो शेयर कीं, फैंस की बधाइयों के कमेंट्स का अंबार लग गया. इतना ही नहीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले उनको कमेंट कर बधाई दी थी. आपको बता दें कि जयंत पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेले थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मैच में शिखर धवन को आउट किया था और रोहित शर्मा की टीम को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. जयंत का टेस्ट डेब्यू साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. वाइजैग में खेले गए अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने शतक जमाया था.
जयंत ने चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 228 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना इकलौता वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइजैग में साल 2016 में खेला था. उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की थी और एक विकेट लिया था.
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना काफी मुश्किल: इंग्लैंड के कोच
आईपीएल 2021 से पहले मुंबई इंडियंस ने जयंत को रिटेन किया है. आखिरी बार वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सात विकेट लिए थे और मुंबई के खिलाफ चार विकेट हॉल भी उन्होंने लिया था.