वड़ोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों से हरा 3-0 से सीरीज अपने नाम की. भारत के लिए एकता बिष्ट ने तीन विकेट लिए.
इससे पहले तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया और जेमिमाह रोड्रिग्स टीम के 5 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. पुनम राउत 15 रन बनाकर आउट हुई. मिताली राज 11 रन बनाकर आउट हुई.
![भारतीय क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4749013_eg1haoyxkaigwhm.jpg)
हरमनप्रीत ने 38 रन बनाए
कप्तान हरमनप्रीत कौर 76 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुई. शिखा पांडे 40 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिज़ने कप ने 3 विकेट, शबनम इस्माइल और अयाबोंगा खाका को 2-2 विकेट मिला.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मेरिजाने काप ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि शबनिम इस्माइल और अयाबोंगा खाका को दो-दो सफलता मिली.
जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम 48 ओवरों का सामना करते हुए 140 रनों पर ढेर हो गई. इसमें एकता बिष्ट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो और राजेश्वरी गायकवाड ने 22 रन देकर दो सफलता हासिल की.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लाउरा वोल्वार्ट ने 23, कप्तान सुन लुस ने 24 और काप ने 29 रन बनाए. बिष्ट को वुमैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि काप को वुमैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.