मुंबई: वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में घुटने में चोट लगने के कारण स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
लुईस 12वें ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके स्थान पर कीमो पॉल को फील्डिंग के सब्सिट्यूट के तौर पर उतारा गया.
वेस्टइंडीज क्रिकेट की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिली सूचना के अनुसार लुईस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि उनके दाहिने घुटने में चोट है जिससे वे दौड़ नहीं सकेंगे.
लुईस जब यहां बाउंड्री पर गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे, तब उनका बायां पैर ग्राउंड में फंस गया. इसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
भारत द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत लिंडल सिमंस और ब्रैंडन किंग ने की.
आपको बता दें कि लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच 67 रनों से जीत कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे, इसके जवाब में विंडीज 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी.