रांची : जेएससीए स्टेडियम में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जारी है. इस मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी खेल रही है. लंच तक प्रोटीज ने छह विकेट खो कर 129 रन बनाए. आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर काफी हावी साबित हुए.
![भारत बनाम साउथ अफ्रीका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4819296_ehx9hfdueaacelx.jpg)
यह भी पढ़ें- ISL-6 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ घर में जीत के साथ शुरुआत चाहेगी बेंगलुरू एफसी
वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक कुल छह विकेट चटका लिए. मोहम्मद शमी और शाहबाज नदीम को एक-एक और उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.