ETV Bharat / sports

मोटेरा में सीट का रंग फील्डर्स के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है: ग्राहम थोरपे

इंग्लैंड के सहायक बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोरपे ने सोमवार को कहा कि नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में दर्शकों के लिए बने रंगीन स्टैंड के कारण फील्डरों को डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान गुलाबी गेंद को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Graham Thorpe
Graham Thorpe
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:29 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात) : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों टीमें मोटेरा स्टेडियम में बुधवार से गुलाबी गेंद के टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

Motera
मोटेरा स्टेडियम

इंग्लैंड के सहायक बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोरपे ने कहा, "मेरा मतलब है कि अभ्यास सत्र में गेंद ने काफी हरकत की है. बल्लेबाजी कुछ हद तक इस बात पर निर्भर हो सकती है कि आपकों गेंदबाजी कैसी की जा रही है. ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप परिस्थितियों के हिसाब से खेले. अगर आप अच्छी तरह से समझेंगे तो अपने आप को किसी भी स्थिति में रन बनाने का मौका दें सकते हो.''

थोर्प ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब देते हुए कहा, "साइड स्क्रीन अपनी जगह पर हैं लेकिन रंगीन स्टैंड के कारण फील्डरों को को थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हमें ये देखना होगा कि ये कैसे रहेगा.''

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में नहीं बिके कोंवे की आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को चौंकाया, एक रन से शतक से चूके

थोर्प ने कहा, ''गुलाबी गेंद के टेस्ट में खेलने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर, थोर्प ने जवाब दिया, "आधे दिन और आधी रात हमने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. बदलती परिस्थितियों में गुलाबी-गेंद का सामना करना, हमें इसके अनुकूल होना होगा. गुलाबी गेंद दोपहर की तुलना में शाम को थोड़ी हरकत करती है. हमें पिच पर भी नजर डालनी होगी जब यह दिन के समय के दौरान स्पिनरों से को खेलने की बात आती है."

अहमदाबाद (गुजरात) : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों टीमें मोटेरा स्टेडियम में बुधवार से गुलाबी गेंद के टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

Motera
मोटेरा स्टेडियम

इंग्लैंड के सहायक बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोरपे ने कहा, "मेरा मतलब है कि अभ्यास सत्र में गेंद ने काफी हरकत की है. बल्लेबाजी कुछ हद तक इस बात पर निर्भर हो सकती है कि आपकों गेंदबाजी कैसी की जा रही है. ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप परिस्थितियों के हिसाब से खेले. अगर आप अच्छी तरह से समझेंगे तो अपने आप को किसी भी स्थिति में रन बनाने का मौका दें सकते हो.''

थोर्प ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब देते हुए कहा, "साइड स्क्रीन अपनी जगह पर हैं लेकिन रंगीन स्टैंड के कारण फील्डरों को को थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हमें ये देखना होगा कि ये कैसे रहेगा.''

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में नहीं बिके कोंवे की आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को चौंकाया, एक रन से शतक से चूके

थोर्प ने कहा, ''गुलाबी गेंद के टेस्ट में खेलने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर, थोर्प ने जवाब दिया, "आधे दिन और आधी रात हमने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. बदलती परिस्थितियों में गुलाबी-गेंद का सामना करना, हमें इसके अनुकूल होना होगा. गुलाबी गेंद दोपहर की तुलना में शाम को थोड़ी हरकत करती है. हमें पिच पर भी नजर डालनी होगी जब यह दिन के समय के दौरान स्पिनरों से को खेलने की बात आती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.