चेन्नई : 26 जनवरी भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गए.
रहाणे, रोहित और ठाकुर मुंबई से यहां पहुंचे और सीधे होटल चले गए जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे.
भारतीय टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने ये जानकारी दी. कप्तान विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी बुधवार को यहां पहुंचेंगे.
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली यहां पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आएंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया.
तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में छह दिन बायो बबल में रहेंगे. वो दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर सकते हैं. पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जाएगा.