चेन्नई : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़े- INDvsENG : रनों के लिहाज से भारत को मिली पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत
इंग्लैंड मंगलवार को यहां दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से हार गया जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला बराबर कर दी.
-
We have named our squad for the third Test against India 👇#INDvENG
— England Cricket (@englandcricket) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We have named our squad for the third Test against India 👇#INDvENG
— England Cricket (@englandcricket) February 16, 2021We have named our squad for the third Test against India 👇#INDvENG
— England Cricket (@englandcricket) February 16, 2021
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही खिलाड़ियों का कार्यभार कम करने के लिए चलाई गई रोटेशन नीति का पालन करते हुए स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को वापस इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.
बेयरस्टॉ को भी इस नीति के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद विश्राम दिया गया था. श्रीलंका में उन्होंने 47, नाबाद 35, 28 और 29 रन बनाए थे.
वुड को भी श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के बाद विश्राम दिया गया था. उन्हें वहां पहले टेस्ट मैच में विकेट नहीं मिला था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "मोईन अली वापस इंग्लैंड लौटेंगे जबकि जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड टीम से जुड़ेंगे. उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विश्राम दिया गया था."
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.