मुंबई : अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम भारत के दूसरे दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा. यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा.
ये भी पढ़े- कोहली इस दशक में सबसे प्रभावी वनडे खिलाड़ी : सुनील गावस्कर
-
NEWS 🚨 : BCCI, ECB announce itinerary for England’s tour of India 2020-21.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/LRckHxHpHx #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/MdhRnmfx0s
">NEWS 🚨 : BCCI, ECB announce itinerary for England’s tour of India 2020-21.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2020
More details here - https://t.co/LRckHxHpHx #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/MdhRnmfx0sNEWS 🚨 : BCCI, ECB announce itinerary for England’s tour of India 2020-21.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2020
More details here - https://t.co/LRckHxHpHx #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/MdhRnmfx0s
बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. मोटेरा स्टेडियम तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा. सरदार पटेल की क्षमता 1 लाख दर्शकों की है.
दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा
दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में और चौथा टेस्ट भी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा.
टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी. 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी-20 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बायो बबल का काम करेगा.
इसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे. महामारी के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था.