ETV Bharat / sports

सईद अजमल ने किया खुलासा, कहा- मैं एंडरसन के सिर पर बल्ला मारना चाहता था -  सईद अजमल news

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर सईद अजमल ने एक वाकये को याद करते हुए कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं.'

Saeed Azmal
Saeed Azmal
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:13 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मैदान पर कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं और पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर सईद अजमल ने ऐसे ही एक वाकये को याद करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की बात है, जब वह जेम्स एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहते थे.

अपने क्रिकेट करियर में जादूगर स्पिनर के नाम से मशहूर रहे अजमल ने यूटयूब पर एक वीडियो में कहा, "उन्होंने (इंग्लैंड) नई गेंद ली. एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो.' मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे संभवत: मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे."

Saeed Ajmal, JAmes Anderson, ENGvsPAK
जेम्स एंडरसन

अजमल ने कहा, "इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं. लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया. मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया."

इस मैच में पहली पारी में पाकिस्तान मात्र 72 रन पर ही ऑल-आउट हो गया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 251 रन बनाएं.

Saeed Ajmal, JAmes Anderson, ENGvsPAK
सईद अजमल

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और 296 रन बनाएं. इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

अजमल ने उस मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिये हैं.

लाहौर: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मैदान पर कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं और पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर सईद अजमल ने ऐसे ही एक वाकये को याद करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की बात है, जब वह जेम्स एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहते थे.

अपने क्रिकेट करियर में जादूगर स्पिनर के नाम से मशहूर रहे अजमल ने यूटयूब पर एक वीडियो में कहा, "उन्होंने (इंग्लैंड) नई गेंद ली. एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो.' मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे संभवत: मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे."

Saeed Ajmal, JAmes Anderson, ENGvsPAK
जेम्स एंडरसन

अजमल ने कहा, "इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं. लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया. मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया."

इस मैच में पहली पारी में पाकिस्तान मात्र 72 रन पर ही ऑल-आउट हो गया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 251 रन बनाएं.

Saeed Ajmal, JAmes Anderson, ENGvsPAK
सईद अजमल

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और 296 रन बनाएं. इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

अजमल ने उस मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.