अहमदाबाद : इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा. दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
बटलर ने मंगलवार को ब्रिटिश मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "वर्ल्ड कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी."
ये भी पढ़े- बिलिंग्स ने कहा, टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद करेगा आईपीएल
उन्होंने कहा, "कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ वर्ल्ड कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बेशक भारत सभी फॉर्मेट में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं."
भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास वर्ल्ड कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा.
ये भी पढ़े - ICC ने मनु साहनी को छुट्टी पर जाने को कहा
उन्होंने कहा, "इस सीरीज में खेलना हमारे लिए अहम होगा. उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतेंगे और मनोबल हासिल करेंगे. एक ग्रुप के तौर पर एकजुट होंगे और वर्ल्ड कप से पहले स्पष्टता होगी. इसलिए वर्ल्ड कप के हालात में भारत के खिलाफ खेलना एक टीम के रूप में हमारे पास शानदार मौका है."