ETV Bharat / sports

सौरव गांगुली ने IPL के भविष्य को लेकर दिया बयान, कहा- मेरे पास इस मामले पर कोई जवाब नहीं है - आईपीएल 2020

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के पीएम मोदी की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आईपीएल को रद करने का दबाव बढ़ गया है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:13 AM IST

हैदराबाद : बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था, तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी केवल स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया है.

Sourav Ganguly, indian premier league
सौरव गांगुली

मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे. पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है. ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. यथास्थिति बनी हुई है.''

Sourav Ganguly, BCCi
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

उन्होंने कहा, "आप कुछ भी प्लान नहीं सकते हैं. फ्यूचर टूर प्रोग्राम का कार्यक्रम तो पहले से तय है और इसमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता. पूरी दुनिया में क्रिकेट के साथ-साथ सभी खेल रुके हुए हैं."

कॉन्फ्रेंस कॉल हुई स्थगित

Sourav Ganguly, BCCI, IPL
क्रिकेट पर कोरोनावायरस का प्रभाव

इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी.

Sourav Ganguly, BCCI
बीसीसीआई लोगो

BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित

Sourav Ganguly
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट

कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल बंद जैसी स्थिति में है. राज्य की राजधानी कोलकाता के निवासी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शहर इस स्थिति में होगा, कि शहर की सड़कों पर एक भी इंसान नहीं होगा. गांगुली ने कोलकाता की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए..यह जल्दी बेहतर होगा। आप सभी को मेरा प्यार."

हैदराबाद : बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था, तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी केवल स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया है.

Sourav Ganguly, indian premier league
सौरव गांगुली

मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे. पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है. ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. यथास्थिति बनी हुई है.''

Sourav Ganguly, BCCi
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

उन्होंने कहा, "आप कुछ भी प्लान नहीं सकते हैं. फ्यूचर टूर प्रोग्राम का कार्यक्रम तो पहले से तय है और इसमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता. पूरी दुनिया में क्रिकेट के साथ-साथ सभी खेल रुके हुए हैं."

कॉन्फ्रेंस कॉल हुई स्थगित

Sourav Ganguly, BCCI, IPL
क्रिकेट पर कोरोनावायरस का प्रभाव

इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी.

Sourav Ganguly, BCCI
बीसीसीआई लोगो

BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित

Sourav Ganguly
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट

कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल बंद जैसी स्थिति में है. राज्य की राजधानी कोलकाता के निवासी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शहर इस स्थिति में होगा, कि शहर की सड़कों पर एक भी इंसान नहीं होगा. गांगुली ने कोलकाता की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए..यह जल्दी बेहतर होगा। आप सभी को मेरा प्यार."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.