हैदराबाद : बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था, तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी केवल स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया है.
मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे. पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है. ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. यथास्थिति बनी हुई है.''
उन्होंने कहा, "आप कुछ भी प्लान नहीं सकते हैं. फ्यूचर टूर प्रोग्राम का कार्यक्रम तो पहले से तय है और इसमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता. पूरी दुनिया में क्रिकेट के साथ-साथ सभी खेल रुके हुए हैं."
कॉन्फ्रेंस कॉल हुई स्थगित
इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी.
BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित
कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल बंद जैसी स्थिति में है. राज्य की राजधानी कोलकाता के निवासी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शहर इस स्थिति में होगा, कि शहर की सड़कों पर एक भी इंसान नहीं होगा. गांगुली ने कोलकाता की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए..यह जल्दी बेहतर होगा। आप सभी को मेरा प्यार."