नई दिल्ली: नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने कहा है कि उनके देश में क्रिकेट प्रतिभा की कमी नहीं है और हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने के लिए उतावला है.
लामिछाने नेपाल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं. उनका मानना है कि उनकी राष्ट्रीय टीम की नजरें शीर्ष स्तर की क्रिकेट खेलने पर हैं.
लामिछाने ने मंगलवार को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत में कहा, "मैं नेपाल के हर खिलाड़ी में ललक देखता हूं. हम सभी बड़ी चीजें हासिल करना चाहते हैं और नेपाल को वहां तक ले जाना चाहते हैं जहां हम भारत जैसी शीर्ष टीमों के साथ खेलें. मुझे पूरा भरोसा है कि हम ऐसा जल्दी करेंगे. इसके लिए अहम है कि हम लगातार सीखते रहें और कड़ी मेहनत करते रहें."
19 साल का यह खिलाड़ी पूरे विश्व में उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है. लामिछाने इस समय कई देशों की टी-20 लीगों में खेल रहे हैं. उनका मानना है कि इससे मिलने वाला अनुभव उन्हें जल्दी आगे बढ़ने में मदद करेगा.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय टीम में आने के बाद मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं लगभग हर लीग में खेल रहा हूं. मैं अपने आप को काफी भाग्याशली मानता हूं. दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में मुझे खरीदा. तब से मैंने अपनी टीम के साथियों के साथ काफी कुछ सीखा. इसलिए मैं दोबारा वापसी का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं."
19 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न को काफी पसंद करते हैं और साथ ही बताया कि दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग के रहने से उन्हें काफी मदद मिली.
लामिछाने ने कहा, "मैं अपने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ का ऋणि रहूंगा खासकर रिकी सर का क्योंकि वह हमेशा हर चीज में अपना 100 फीसदी देते हैं. रिकी मेरे बेहतरीन मेंटॉर रहे हैं. उन्होंने मुझ पर काफी आत्मविश्वास दिखाया है. मैं इस बात से खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतर सका."