हैदराबाद : रविवार को हैदराबाद में हुए एक वनडे लीग मैच के दौरान 41 साल के क्रिकेटर वीरेंद्र नाइक की मौत हो गई.
नाइक को दिल का दौरा पड़ा था. मीडिया की खबरों के अनुसार वीरेंद्र नाइक अंपायर के गलत फैसले को बर्दाश्त नहीं कर पाए और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया.
इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े- 2011 विश्व कप फाइनल के हीरो गंभीर ने बताई अधूरे शतक की कहानी, धोनी को ठहराया दोषी
खबरों के मुताबिक वीरेंद्र हैदराबाद के मारडपल्ली ब्लूज के साथ मैच था.
वीरेंद्र सामान्य तौर पर ओपनिंग करते थे, लेकिन उस दिन वे तीसरे नंबर पर खेलने गए. वे मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र 66 रन बना चुके थे.